सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आर सी ए कोषाध्यक्ष आज़ाद पहुंचे बाड़मेर,स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

आर सी ए कोषाध्यक्ष आज़ाद पहुंचे बाड़मेर,स्वागत में उमड़ा जनसैलाब बाड़मेर। यूथ आईडियल, ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष बनाने के बाद पहली बार थार नगर नगरी बाड़मेर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार सुबह मालाणी एक्सप्रेस से बाड़मेर पहुँचे आज़ाद सिंह की अगुवाई के लिए बाड़मेर रेल्वे स्टेशन पर सैकड़ो की संख्या में थारवासियों ने की । जिसके बाद लोगो ने राठौड़ को राजस्थनी साफा ओर फूलमालाए पहनाकर कर भव्य स्वागत ओर अभिनन्दन किया गया । वही युवाओ ने युवा नेता आज़ादसिंह राठौड़ जिंदाबाद के जमकर नारेबाजी की । बाड़मेर रेल्वे स्टेशन रवाना होते ही राठौड़ जनसमूह के साथ शहर के ह्दय स्थल अहिंसा सर्किल पहुंचे ओर वहाँ में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाई ।इस दौरान आज़ाद सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।।जिसके बाद अहिंसा सर्किल से राठौड़ के कार्यलय तक कदम-कदम पर पुष्प वर्षा, फूल-मालाओ के साथ उनका आत्मीय अभिनंदन हुआ। आजाद ने दोनों हाथ जोड़कर हर दिशा में लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े। शहर में पहली बार

आम रास्ता खुलवाने के निर्देश, कार्मिकों की रूकेगी वेतन वृद्धियां। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्याएं।

आम रास्ता खुलवाने के निर्देश, कार्मिकों की रूकेगी वेतन वृद्धियां। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी आमजन की समस्याएं। बाड़मेर, 14 जून। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुछ प्रकरणों मंे लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे की वेतन वृद्वियां रोकने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन को विद्युत की सप्लाई करने वाली केबल तोड़ने वाली एक दूरसंचार कंपनी के खिलाफ डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने तत्काल विद्युतापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। इसी तरह मारूड़ी मंे सरकारी विभाग को आवंटित भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले मंे प्रभावी कार्रवाई करने, बूठिया में अवैध खनन रूकवाने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान जुडि़या निवासी देवीसिं

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध बाडमेर, 14 जून। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अंदर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा। प्रतिबन्धित वाले गांव: बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तल

मीठड़ा खुर्द मे आयोजित राजस्व शिविर में हुआ आमजन की कई समस्याओं का समाधान।

मीठड़ा खुर्द मे आयोजित राजस्व शिविर में हुआ आमजन की कई समस्याओं का समाधान। बाड़मेर, 12 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे राजस्व शिविरांे मंे राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। ग्रामीणांे से आपसी समझाइश करते हुए अधिकाधिक गांवांे को वाद मुक्त घोषित करवाने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को मीठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर के दौरान संबोधित करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांवांे को वाद रहित घोषित करवाने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इस अभियान के जरिए ग्रामीणों से जुड़ी समस्त प्रकार की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। जिला कलक्टर नकाते ने राजस्व एवं अन्य मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हांेने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के

विधायक ने जिला टॉपर का सम्मान कर बढ़ाया हौसला

विधायक ने जिला टॉपर का सम्मान कर बढ़ाया हौसला चौहटन चौहटन विधायक तरुण राय कागा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 कक्षा में 96.50 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में सर्वाधिक अंक लाने वाले राउमावि सांवा के छात्र राकेश मेघवाल के घर जाकर विद्यार्थी का सम्मान किया और हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में सफलता के उपयोगी टिप्स दिए । विधायक कागा ने साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर मिठाई खिलाई और चांदी का सिक्का उपहार में देते हुए छात्र के मौहल्ले में तीन लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक वाचनालय बनाने की घोषणा भी की । इस दौरान कागा ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ कर जिला मेरिट में आने से गाँव का नाम गर्व से रोशन हुआ है और सरकारी विद्यालयों का भी नाम रोशन हुआ है । कागा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सरकारी विद्यालयों को अच्छे अध्यापक उपलब्ध करवा रखे है जिससे अब सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से अच्छा परिणाम दे रहे है । इस दौरान एबीईईओ युवराज कागा ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभायें जिस प्रकार से आगे बढ़ रही है उससे साफ है कि मेहनत करने वालों के लिए परिस्थितियाँ कोई मायने नहीं रखती ।

जिला कलक्टर ने 2 जुलाई से प्रारंभ होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना की तैयारियो की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने 2 जुलाई से प्रारंभ होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना की तैयारियो की समीक्षा की।   जून 12, 2018     बाड़मेर     बाड़मेर, 12 जून। जिले के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयांे एवं मदरसांे मंे कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियांे को दो जुलाई से सप्ताह मंे तीन दिन अन्नपूर्णा दूध योजना मंे ताजा गर्म दूध उपलब्ध कराया जाना है। अन्नपूर्णा दूध योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए समुचित तैयारियां की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अन्नपूर्णा दूध योजना संबंधित बैठक के दौरान के यह बात कही। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शिक्षा विभाग आवश्यक तैयारियां समय पर पहले करें। ताकि योजना के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। साथ ही कौताही बरतने पर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे दूध की आपूर्ति के लिए सरस डेयरी से अनुबंध कर गुणवत्तायुक्त दूध की उपलब्धता के लिए आवश्यक इंतजाम समय पर

कृषि कनेक्शन नीति-2017 में संशोधन

-कृषि कनेक्शन नीति-2017 में संशोधन बाड़मेर, 07 जून। राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई कृषि कनेक्शन नीति-2017 के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन किए हैं। इन संशोधनों से इस नीति में अधिक पारदर्शिता आएगी और कृषि कनेक्शन देना आसान होगा। नए संशोधन के अनुसार पारदर्शिता के प्रत्येक वर्ष अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उपखंडवार सभी 11 केवी फीडरों के वोल्टेज रेगुलेशन की सूचना डिस्कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। निकटतम ब्लॉक सप्लाई वाले 11 केवी फीडर से ही कनेक्शनः कृषि कनेक्शन आवेदक को उसके कुएं व बोरिंग से न्यूनतम दूरी वाले निकटतम ब्लॉक सप्लाई 11 के.वी. फीडर से ही जारी किये जावेंगे। लेकिन ऐसे स्थान जहां पर ब्लॉक सप्लाई फीडर दूरस्थ स्थित है व 24 घंटे सप्लाई वाला फीडर पास में स्थित है ऐसी स्थिति में न्यूनतम दूरी वाले 24 घंटे सप्लाई फीडर से कृषि कनेक्शन दिये जा सकेंगे जिसकी स्वीकृति अधीक्षण अभियन्ता पवस की ओर से यह सत्यापित किए जाने के पश्चात जारी की जावेगी कि सम्बन्धित कनेक्शन को तकनीकी एवं आर्थिक रूप से ब्लॉक सप्लाई फीडर से दिया जाना साध्य नहीं है। यदि न्यूनतम दूरी

इंसानियत की मिसाल : रोजा तोड़ किया रक्तदान, प्रसूता की बचाई जान

इंसानियत की मिसाल : रोजा तोड़ किया रक्तदान, प्रसूता की बचाई जान बाड़मेर- सरहदी क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ के लोगो मे साम्प्रदायिक सद्भाव, भाईचारा आज भी कायम है। वही मजहब के नाम पर एक-दूसरे को बांटने वाले लोगों के बीच धर्म की दीवार तोड़कर इंसानियत की मिसाल पेश करने वालों की भी कमी नहीं है। बल्कि यहाँ के लोग धर्म-मजहब से परे हटकर साम्प्रदायिक सद्भाव की मिशाल पेश करते है। मुस्लिम समाज में अभी रमज़ान का पाक महीना चल रहा है। जिसमे रोज़े रखकर खुदा की इबादत करना, नेक कार्य करना, जकात देना, गरीबो में दान पूण्य करना महत्वपूर्ण माना गया हैं। वही कुछ ऐसे भी है जो रोज़े की हालत में होते हुये भी किसी की जान बचाने जैसे नेक कार्य करने में नही चूकते। ऐसे ही बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के रिछोली में रहने वाले मेहबूब राजड़ ने जब सोशल मीडिया पर चल रहे मेसेज जिसमे बालोतरा के जानवी अस्पताल में एक प्रसूता को रक्त स्राव के चलते दो यूनिट रक्त की आवश्यकता की पोस्ट देखी तो मेहबूब राजड़ ने प्रसूता के पिता मेवाराम दर्जी से बात की एवं अपने गाँव से अपने भाई मुश्ताक खान के साथ बाइक पर बालोतरा के लिए रवाना हो

दलहनी फसलांे के लिए खड़ीन का इस्तेमाल करेंःनेहरा किसानांे को दलहनी फसलांे का उत्पादन बढ़ाने के तकनीकी पहलूओं से अवगत कराया।

दलहनी फसलांे के लिए खड़ीन का इस्तेमाल करेंःनेहरा किसानांे को दलहनी फसलांे का उत्पादन बढ़ाने के तकनीकी पहलूओं से अवगत कराया। बाड़मेर, 06 जून। दलहनी फसलांे के खड़ीन का इस्तेमाल करंे। इससे जल प्रबंधन के साथ अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। किसान फसल चक्र को अपनाते हुए भूमि की उर्वरता को सुरक्षित रख सकते है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बुधवार को बायफ, काजरी एवं केयर्न इण्डिया की ओर से संचालित कृषि आधारित परियोजना के तहत सीईसी मंे एक दिवसीय दलहनी फसल उत्पादन संबंधित प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि दलहनी फसलांे को अन्य फसलांे की तुलना मंे कम पानी एवं कम पोषक तत्वांे की आवश्यकता होती है। उन्हांेने कहा कि समय पर फसलांे की बुवाई करने के साथ पशुपालन को भी प्राथमिकता दें। उन्हांेने जल प्रबंधन के लिहाज से खड़ीन का अधिकाधिक उपयोग करने की बात कही। इस दौरान प्रशिक्षण मंे शामिल 50 किसानांे का खेतांे मंे मूंग, मोठ एवं ग्वार की प्रदर्शनी लगाने के लिए चयन किया गया। यह किसान दस-दस किसानों को दलहनी खेती से जोड़ेंगे। इस दौरान काजरी जो

20 परिवार बने एलपीजी परिवार, धुंए से मिली मुक्ति

20 परिवार बने एलपीजी परिवार, धुंए से मिली मुक्ति बाड़मेर- न्याय आपके द्वार शिविर शिवकर 20 परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ। लम्बे समय से इन्तजार कर रहे इन परिवारों को शिविर में निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी, विकास अधिकारी बाड़मेर कैलाश चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक जीयाराम बेनीवाल व छगनसिंह राठौड़ थार गैस एजेंसी बाड़मेर द्वारा वितरित किए गए। उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर नीरज मिश्र ने शिविर के दौरान अधिकाधिक लोगों से उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक डायरी, जाति प्रमाण-पत्र व फोटो सहित आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरुका ने गैस उपयोग के समय अपनाई जाने वाली सावधानियां जैसे चुल्हें की ऊंचाई सिलेण्डर से अधिक रखने, उपयोग में नहीं आने पर रेगुलेटर बंद करने एवं रिसाव की जानकारी होने पर सभी लाइटें बंद करने व झाडू निकाल आंगन साफ करने की जानकारी दी। थार गैस एजेंसी संचालक छगनसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवकर शिवि

मंगलवार को दस ग्राम पंचायतो मे होगा राजस्व लोक अदालतो का आयोजन

मंगलवार को दस ग्राम पंचायतो मे होगा राजस्व लोक अदालतो का आयोजन बाड़मेर, 04 जून।  राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को दस ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार पांच जून को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए रा.उ.प्रा.वि.मेघवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर, शिव उपखण्ड क्षेत्र में झणकली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र झणकली, बायतु उपखण्ड क्षेत्र में परेउ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र परेऊ, सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र में भंूका वगतसिंह ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भंूका वगतसिंह तथा लोहिड़ी ग्राम पंचायत के लिए पंचायत मुख्यालय लोहिड़ी, गुड़ामालानी उपखण्ड क्षेत्र में लूणवा जागीर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र लूणवा जागीर, चौहटन उपखण्ड क्षेत्र में पोेकरासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पोकरासर, सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र में फागलिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र फागलिया, बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र में सरवड़ी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सरवड़ी तथा

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेट नियुक्त बाडमेर,4 जून। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 15 जून को  जुमातुलविदा, 16 जून को ईदुलफितर एवं महाराणा प्रताप जयंती , 27 जुलाई को  गुरू पूर्णिमा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त को ईदुलजुहा, 26 अगस्त को रक्षाबंधन, के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए है। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को तहसील क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना को तहसील क्षेत्र धोरीमन्ना एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र पचपदरा, बाडमेर

बाड़मेर दलित नेताओ ने जिग्नेश मेवानी से क्षेत्रीय बिधायक की शिकायत की

बाड़मेर दलित नेताओ ने जिग्नेश मेवानी से क्षेत्रीय बिधायक की शिकायत की बाड़मेर अनुसूचित जाति जन जाति एकता मंच बाड़मेर के नेताओं ने  दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से बालोतरा की होटल महावीर पैलेस में रात को तीन बजे मुलाकात  की मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि गुजरात के बडगाम विधान सभा के विधायक व देश के दलितों के चमकते सितारे जिग्नेश मेवाणी को बाड़मेर जिले के दलितों की सामाजिक आर्थिक व राजनैतिक परिस्थितियों के बारे में विस्तार से बताया                    दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को 2 अप्रैल भारत बन्द के दौरान पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सामन्ती तत्वों ने अम्बेडकर सर्किल पर बन्द समर्थक दलितों पर हमला कर घायल कर दिया पुलिस के सामने दलितों की गाड़ियो में आग लगाकर जला दिया जब दलित सामन्ती तत्वों को जवाब देने आये तब पुलिस सामन्ती तत्वों की रक्षक बनकर सामन्तो को बचाने के लिये दलित बन्द समर्थको पर लाठी चार्ज कर दलितों को बेरहमी से पीटा व अश्रु गैस के गोले छोड़कर घायल कर दिया दलित समाज के युवकों को जबरन पकड़कर अवैध पुलिस हिरासत में मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिये ,बन्द समर्थक अपने साथियों को छुड़ाने कोतव

मासूम के साथ कुकर्म कर विडियो वायरल करने का मामला : ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन -9 वर्ष के मासूम बच्चे के साथ 3 जनों किया कुकर्म, फिर वीडियो किया वायरल -ग्रामीणो सहित समाज के लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा एसपी को ज्ञापन

मासूम के साथ कुकर्म कर विडियो वायरल करने का मामला : ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन -9 वर्ष के मासूम बच्चे के साथ 3 जनों किया कुकर्म, फिर वीडियो किया वायरल -ग्रामीणो सहित समाज के लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा एसपी को ज्ञापन बाड़मेर- जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के ईशरोल के गिरधारी का तला गांव में 3 जनों ने 9 वर्ष के मासूम बच्चे के साथ कुकर्म को अंजाम दे दिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित के पिता ने पूरी घटना का मामला जिले के चौहटन थाना में दर्ज करवाया। लेकिन, पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। चौहटन पुलिस से आहत होकर ग्रामीणो व समाज के मौजीज लोगों ने बाड़मेर पहुंचकर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। ईशरोल के गिरधारी का तला गांव निवासी मासूम के पिता ने बताया कि 1 मई की रोज एक युवक सहित दो नाबालिगों ने मेरे पुत्र को बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए। जहां गांव की एक दुकान पर ले जाकर इन तीनों ने मासूम बच्चे के साथ कुकर्म किया।

धोरीमन्ना ज़िम्मेदारो की उदासीनता माने या आपसी साठगाँठ पहाड़ियों का ऐतिहासिक अस्तित्व ख़तरे में जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान विभागीय उदासीनता से राजस्व विभाग को हो रहा है जमकर नुकसान

धोरीमन्ना ज़िम्मेदारो की उदासीनता माने या आपसी साठगाँठ पहाड़ियों का ऐतिहासिक अस्तित्व ख़तरे में जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान विभागीय उदासीनता से राजस्व विभाग को हो रहा है जमकर नुकसान धोरीमन्ना उपखंड की गोद में अधिकांश जगह में अवैध खनन का कार्य चरम पर है माने ज़िम्मेदारो ने उनको खनन की खुली छूट ही दे दी हो।ना कोई ख़ौफ़ ना किसी कानून का डर और नाही विभागीय अधिकारियों का डर।धोरीमन्ना में अवैध पत्थर व बजरी भरे ट्रकों का कारोबार जमकर चल रहा है।ऐतिहासिक आलम नगरी धोरीमन्ना की पहाड़ियां अपना ऐतिहासिक स्वरूप खो चुकी है तो कुछ पहाड़ियां अपना ऐतिहासिक स्वरूप खोने की कगार पर है।लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने से कई सवाल खड़े हो रहे है जिस जिम्मेदारी के लिए सरकार ने उनकी नियुक्ति प्रदान की है उसके प्रति ही गम्भीर नही होंगे तो सवाल उठना भी लाजमी है।साता सड़क मार्ग के किनारे पचास फिट गहरे खड्डे में खनन हो रहा है सड़क मार्ग से महज दस फीट की दूरी पर पूरी तरह छलनी किया जा रहा है इसके आसपास के क्षेत्र में खनन माफियाओं ने खनन के चक्कर में पहाड़ियां ही काट डाली है।विभागीय उदासीनता के चलते रा

बालोतरा में हुई ममता हुई शर्मसार : प्रथम रेलवे फाटक पर मिला भ्रूण

बालोतरा में हुई ममता हुई शर्मसार : प्रथम रेलवे फाटक पर मिला भ्रूण बालोतरा- जिले के बालोतरा में एक बार फिर ममता शर्मसार होते नज़र आई। जब नवजात के भ्रूण को आवारा श्वान घसीट रहे थे। जैसे-तैसे करके लोगों ने भ्रूण को श्वानो से छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। भ्रूण मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई। घटना की खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा के प्रथम रेलवे फाटक के पास नवजात का भ्रूण पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि पॉलीथिन ने पैक भ्रूण को श्वान घसीटकर ले जा रहे थे। पास से गुजरते लोगो की नज़र जैसे ही भ्रूण पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के भ्रूण को कब्जे में लिया। गौरतलब है कि यह नवजात के भ्रूण मिलने का पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। जागरूक जनता ने समय रहते पुलिस को सूचना दे दी। वरना नवजात का भ्रूण आवारा श्वानों का भक्षण बन जाता।

निरंकारी शादी के उपलक्ष में विशाल निरंकारी सत्संग का आयोजन -ईश्वर की प्राप्ति ही मानव जीवन का परम लक्ष्य हैं- संत हरिमोहन

निरंकारी शादी के उपलक्ष में विशाल निरंकारी सत्संग का आयोजन ईश्वर की प्राप्ति ही मानव जीवन का परम लक्ष्य हैं- संत हरिमोहन बाड़मेर। शहर के जैसलमेर रोड़ स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में शनिवार सांय 6 बजे विशाल निरंकारी सत्संग का आयोजन हुआ। भवन के मीडिया सहायक हितेश तंवर ने बताया कि यह सत्संग संत निरंकारी मण्डल बाड़मेर के संयोजक शांतिलाल की पुत्री व पुत्र के शादी के उपलक्ष में आयोजित हुई तथा सत्संग का आयोजन जोधपुर जोनल इंचार्ज हरिमोहन गहलोत की अध्यक्षता में हुआ। वही दूसरी ओर रविवार प्रातः10 बजे विशाल निरंकारी साप्ताहिक सत्संग का आयोजन हुआ। शादी की इस सत्संग में सभी श्रद्धालुओं द्वारा सतगुरु के सामने खुशियों भरी रचनाए रखी। श्रद्धालुओं द्वारा गाए निरंकारी भजनों पर पंडाल में बैठे सभी निरंकारी श्रदालु झूम उठे। सत्संग के इस मौके पर जोधपुर की महात्मा अनुसुया ने भी भजन द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्संग में कवास, बायतु, उत्तरलाई, भीलों का पार, शिव, रामसर, धोरीमन्ना सहित कई गांवों के श्रद्धालु व निरंकारी सेवादल भी उपस्थित रहे। सत्संग के अंतिम समय में महात्मा हरिमोहन गहलोत ने फ़रमाया कि,

शहीदो के परिजनो की समस्याओ का एक माह में निस्तारण होगाः बाजौर

शहीदो के परिजनो की समस्याओ का एक माह में निस्तारण होगाः बाजौर बाड़मेर, 03 जून। शहीदांे के परिजनांे एवं ग्रामीणांे की समस्याआंे का एक माह की अवधि मंे निस्तारण होगा। जिला प्रशासन को विभागीय समस्याआंे का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए है। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार शहीद सम्मान यात्रा मंे अब तक 29 जिलांे मंे 1312 शहीद परिवारांे को सम्मानित किया गया है। यात्रा के दौरान शहीद सैनिक परिवारांे एवं ग्रामीणों की समस्याआंे से संबंधित 2016 अभ्यावेदन प्राप्त हुए। बाड़मेर जिले मंे यात्रा के दौरान 42 अभ्यावेदन प्राप्त हुए। उन्हांेने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को सैनिकांे के पेंशन एवं अन्य संबंधित प्रकरणांे को अविलंब निस्तारित करने के निर्देश दिए गए है। यात्रा के दौरान बाड़मेर जिले मंे रेडाना मंे शहीद दुर्जनसिंह की बहिन जड़ाव कंवर एवं ढूढा मंे नायक मालसिंह की वीरा

आज से 8 जून तक चलेगा जल स्वावलंबन सप्ताह

आज से 8 जून तक चलेगा जल स्वावलंबन सप्ताह बाड़मेर, 03 जून। बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण के तहत चयनित गांवांे में 4 से 8 जून तक ‘‘जल स्वावलम्बन सप्ताह‘‘ मनाया जाएगा  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जल स्वावलम्बन सप्ताह के दौरान चयनित गांवांे मंे नागरिकों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवकों की जल स्वावलम्बन सामूहिक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में नकद, सामग्री एवं मशीन के रूप में सहयोग करने वाले दानदाताओं को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया हैं कि वे जल स्वावलम्बन सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आमजन को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। साथ ही सप्ताह के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन करें।         

आसोतरा मंऋण माफी शिविर आज,प्रभारी सचिव बाड़मेर आएगी

 आसोतरा मंऋण माफी शिविर आज,प्रभारी सचिव बाड़मेर आएगी बाड़मेर, 03 जून। बाड़मेर जिले की आसोतरा ग्राम सेवा सहकारी समिति मं सोमवार को ऋण माफी शिविर आयोजित होगा। इस दौरान जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पात्र किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्ज्वल ने बताया कि आसोतरा मंे आयोजित होने वाले ऋण माफी शिविर के दौरान 658 किसानांे को लाभांवित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ऋण माफी शिविरों के संबंध में व्यापक तैयारियां की गई है। ताकि शिविर के दौरान किसानांे को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए। पात्र किसानों की सूचियां चस्पा की गई है। उनके मुताबिक ऋण माफी लाभ संबंधित पात्रता की पुष्टि के लिए किसान से सादे कागज पर शपथ-पत्र लिया जाएगा, ताकि पात्र कृषक को योजना का लाभ मिल सके। इनको मिलेगा ऋण माफी योजना का लाभः राजस्थान फसल ऋण माफी योजना, 2018 के तहत पात्र किसानों को ऋण माफी का लाभ मिलेगा। सभी बैंकों यथा सार्वजनिक, प्राईवेट, सहकारी बैंक इत्यादि के पदाधिकारी, कार्मिक एवं पेंशनर्स किसानों क

प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतांे को सदैव याद किया जाएगाःबाजौर राज्य मंत्री बाजौर एवं बायतू विधायक चौधरी ने किया शहीदांे के परिजनांे का सम्मान।

प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतांे को सदैव याद किया जाएगाःबाजौर राज्य मंत्री बाजौर एवं बायतू विधायक चौधरी ने किया शहीदांे के परिजनांे का सम्मान। बाड़मेर, 03 जून। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतांे को सदैव याद किया जाएगा। देश के लिए उनके समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने रविवार को बायतू एवं शिव क्षेत्र मंे शहीदांे के परिजनांे का सम्मान करने के उपरांत ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए कही। उन्हांेने इस दौरान शहीदांे को श्रद्वासुमन अर्पित किए राज्य मंत्री बाजौर ने कहा कि इन शहीदों के गांव में उनके नाम से किसी एक सरकारी भवन का नामकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा जिनको नौकरी नहीं मिली है वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के जरिए इसके लिए आवेदन भिजवा सकते है। इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से शहीदांे का सम्मान करने के साथ उनके आश्रितांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्हांेने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा का मुख्यमंत्री का निर्णय शहीदों को गौरव प्रदान करने

पर्यावरण संरक्षण एवं सहकार हमारी पहली जिम्मेदारी:- बोहरा सार्वजनिक श्मशान घाट में लगाए पंछियों के लिए परिण्डे पर्यावरण सप्ताह का हुआ आगाज, सोमवार को लगायेंगें जागरूकता पोस्टर आज से, पर्यावरण संरक्षण को लेकर होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन

पर्यावरण संरक्षण एवं सहकार हमारी पहली जिम्मेदारी:- बोहरा सार्वजनिक श्मशान घाट में लगाए पंछियों के लिए परिण्डे पर्यावरण सप्ताह का हुआ आगाज, सोमवार को लगायेंगें जागरूकता पोस्टर आज से, पर्यावरण संरक्षण को लेकर होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन बाड़मेर । 02.06.2018 । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आह्वान पर तेरापंथ युवक परिषद, शाखा बाड़मेर एवं जैन युवा संगठन, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सार्वजनिक श्मशान घाट मय पार्क में पंछियों के लिए दो दर्जन से अधिक परिण्डे लगाए गये । तेरापंथ युवक परिषद, शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष गौतम बोथरा ने बताया कि पर्यावरण सप्ताह के प्रथम दिवस रविवार को तेरापंथ युवक परिषद, शाखा बाड़मेर एवं जैन युवा संगठन, बाड़मेर की ओर से परिण्ड़ा अभियान के तहत् चैहटन रोड़ स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट मय पार्क में वरिष्ठ नागरिक फूलाराम एवं श्मशान विकास समिति संयोजक मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में पंछियों के लिए दो दर्जन से अधिक परिण्डे लगाए गये । कार्यक्रम में श्मशान विकास समिति संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पर्यावरण के प्रत्येक घटक व तत्व का संरक्षण, उसके साथ सामंज

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध मंे बैठक 28 को बाड़मेर, 24 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 28 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध मंे बैठक 28 को बाड़मेर, 24 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संबंध मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 28 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे, विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष बाजौर 31 से बाड़मेर के दौरे पर बाड़मेर, 24 मई। सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर 31 मई से 3 जून तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे के निवास स्थल पर पहुंचकर उनका सम्मान करने के साथ उनकी समस्याआंे का समाधान करवाएंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री बाजौर 31 मई को शहीद डिप्टी कमाडेंट भंवरसिंह, सिपाही भीखाराम, हवलदार मंगलसिंह, लेनायक मोटाराम, सिपाही धनसिंह, सिपाही हेमसिंह एवं 1 जून को शहीद सिपाही नाराणाराम, सिपाही विशनसिंह, सिपाही कुम्बाराम, नायक प

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएंःनकाते -जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएंःनकाते -जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा बाड़मेर, 24 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के कार्य आवश्यक रूप से तीस जून तक पूर्ण करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य फ्लैगशिप कार्यक्रमांे को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है। इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। इनको गंभीरता से लेते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाया जाए। उन्हांेने ग्रामीण विकास योजनाआंे की विभागवार एवं पंचायत समितिवार समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियांे का बकाया भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिए फोटो अपलोड एवं जीयो टेगिंग के कार्य को तीव्र गति से करवाया जाए। जिला कलक्टर ने एसएफसी एवं अन्य योजनाआं

बाड़मेर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन

बाड़मेर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का हुआ उद्घाटन बाड़मेर 24 मई बाड़मेर डॉ. प्रियंका चौधरी, यूआईटीअध्यक्षा (मुख्य अतिथि) द्वारा आज 24 मई को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्रशासनिक ब्लॉक का राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ने बताया कि बाड़मेर जिले का प्रथम अभियांत्रिकी महाविद्यालयहोने के कारण कुल सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश देंवे, उनके कैरियर सुधार के पुरजोर प्रयास किये जाये, जिले में रिफाइनरी आने से स्थानीय छात्रों को अधिक फायदा मिलेगा और महाविद्यालय को यूआईटी एवंराज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया गया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तेजी से किये जा रहे कार्यों की सराहना की।डॉ. संदीप रांकावत, प्राचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयबाड़मेर ने बताया कि प्रथम सत्र से ही महाविद्यालय में गुणवतापूर्ण एवं इन्डस्ट्री ऑरियन्टेड शिक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी। महाविद्यालय में आज से इंजीनियरिंग में प्रवेश के इच्छुक छात्रों हेतु हेल्प डेस्क प्रारम्भकी कर दी गई है, जिसमें इंजीनियरिंग कैरियर एवं प्रवेश हेतु
वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 97 वर्षीय वृद्व पिता को राहत, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा बाद सुनवाई जारी किया आदेश वृद्व पिता को भरण-पोषण राशि देनें एवं परेशान नहीं करने व सार संभाल करने हेतु पुत्रों को किया पाबंद इंद्र बारूपाल/हितेश तंवर बाड़मेर। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 के अन्तर्गत 97 वर्षीय कंुभाराम द्वारा पेश किये गये परिवाद में अविलम्ब ही वृद्व एवं लाचार पिता की उसके पुत्रों के रुबरु सुनवाई करते हुए वृद्व पिता को प्रति माह भरण पोषण राशि देने एवं परेशान नहीं करने व वृद्व पिता की सार संभाल करने हेतु पुत्रों को पाबन्द किया गया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा पारित आदेश के अनुुसार उक्त 97 वर्षीय वृद्व पिता के 4 पुत्र है, पत्नि का पूर्व में ही स्वर्गवास हो चुका है। वर्तमान में उसके पुत्रों द्वारा अपने वृद्व एवं लाचार पिता का भरण-पोषण नहीं करना एवं उसे परेशान करना पाया गया। जिस पर प्रत्येक पुत्र को प्रति माह दो हजार के हिसाब से कुल आठ हजार रुपये की राशि प्रति माह अपने
पेयजल समस्या से जूझ रहे जैसलमेर वासियो को समस्या से निजात कब मिलेगी जलदाय विभाग ने समय रहते कंटेलीजेंसि प्लान क्यों नही बनाया जैसलमेर  अप्रेल से जून तक मरुस्थलीय इलाके में पेयजल की समस्या जग जाहिर है।।इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिलों में जलदाय विभाग फरवरी तक कंटेलीजेंसि प्लान बनाकर अनुमोदन और बजट आवंटन के लिए राज्य सरकार को भेजने की परंपरा दशको से चली आ रही है।इस बार जैसलमेर जिले में जो हालात पेयजल समस्या के बने ऐसे पहले कभी नही बने।इस बार ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है।यह समस्या कोई नई नही है।मगर सूत्रों की माने तो यह समस्या इस बार जलदाय विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पैदा हुई।।जलदाय विभाग द्वारा या तो प्लान बना के नही भेजा गया या फिर प्लान का क्रियान्वयन नही कर पा रहे।।रोजमर्रा की समस्या की तरह पेयजल समस्या को हल्के में ले लिया।।अब व्यवस्थाऐं करना भारी हो गया।।जिले के अधिकांश गांव आपदाग्रस्त घोषित है।इसके बावजूद ग्रामीण और शहरी इलाकों में पेयजल टेंकरो से सप्

आसोतरा मंे प्री कैम्प आयोजित, सनावड़ा मंे आज आयोजित होगा -राजस्थान फसली ऋण माफी योजना

आसोतरा मंे प्री कैम्प आयोजित, सनावड़ा मंे आज आयोजित होगा -राजस्थान फसली ऋण माफी योजना बाड़मेर, 23 मई। राजस्थान फसली ऋण माफी योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए गुरूवार को आसोतरा मंे प्री कैम्प आयोजित किया गया। सनावड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे शुक्रवार को प्री कैम्प आयोजित होगा। दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शु़द्वोदन उज्ज्वल ने बताया कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत जिला स्तरीय कर्ज माफी शिविर की प्रारंभिक तैयारियांे के लिए गुरूवार को आसोतरा मंे प्री कैम्प आयोजित किया गया। इस दौरान लाभार्थियांे के कर्ज माफी संबंधित प्रमाण पत्र तैयार करवाने के साथ उनकी सूचियां चस्पा की गई। साथ ही ग्रामीणांे को राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के बारे मंे जानकारी दी गई। उन्हांेने बताया कि शुक्रवार को सनावड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति मंे प्री कैम्प आयोजित होगा। उनके मुताबिक ग्राम स्तर पर ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविरों का आयोजन एक जून से प्रारंभ होगा। इन शिविरों के माध्यम से किसान को ऋण माफी के प्रमाण पत्र के साथ उनकी पात्रता के आधार पर वितरित की जाने वाली ऋ

यूनीसेफ की सहयोगी फाउंडेशन टीम ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण -यूनीसेफ की सहयोग से संचालित हो रही है शालापूर्व शिक्षा

यूनीसेफ की सहयोगी फाउंडेशन टीम ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण -यूनीसेफ की सहयोग से संचालित हो रही है शालापूर्व शिक्षा चौहटन- यूनीसेफ के अंतर्गत प्रारंभ फाउंडेशन की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को खारिया राठौड़ान आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने बच्चों की उपस्थिति, गर्भवती- धात्री, कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की नियमित जाँच के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। इस दौरान उपस्थिति पंजिका और पोषाहार वितरण, बच्चों के वजन रजिस्टर, ग्रोथ चार्ट को बारीकी से जाँचा गया। इसी दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रार्थना, भावगीत, शारीरिक विकास की गतिविधि, कमरे के अंदर व बाहर के खेल, रस्सी का खेल, गेंद से खेल, थर्माकोल व वेस्ट पदार्थों से बने सृजनात्मक कार्यों की भी जाँच की गई। इस दौरान टीम में शामिल सहायक समन्यवक विजय शर्मा, एजुकेशन विभाग के अख्तर हुसैन, डाइट डूंगरपुर के दिलीप शर्मा ने आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र खारिया राठौड़ान में बच्चों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ता कविता पंवार, सहायिका कांता मेघवाल से समस्त गतिविधियों व भौतिक संसाधनों के बारे में विस्तृ

नकल प्रकरणों पर कठोर कार्रवाई की मांग -नकल गतिविधियों से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़- पूर्व सांसद

नकल प्रकरणों पर कठोर कार्रवाई की मांग 0 1 BARMER NEWS -नकल गतिविधियों से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़- पूर्व सांसद बाडमेर 8 मई। एआईसीसी सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में नकल गिरोहों के माध्यम से फैल रहे नकल कारोबार को बहुत चिंता का विषय बताते हुए राज्य व केन्द्र सरकार से इस संबंध शीघ्र जरूरी कदम उठाने की मांग की है। पूर्व सांसद ने कहा कि नकल गतिविधियों से होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेपर खरीदने की होड में छात्र पढ़ाई पर ध्यान देने की बजाय पेपर उपलब्ध कराने वाले तक पहुंचने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बीएसटीसी परीक्षा में भी यही हुआ है। उन्होने कहा कि इससे एक तो शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर गिरता है और नियमित अध्ययन करने वाले एवं अन्य छात्रों का मनोबल गिर रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य स्तरीय व केन्द्र स्तरीय प्रतियोगी परिक्षाओं में सभी जगह यही है और सीबीएसई भी जहां बारहवीं कक्षा का अध्ययन होता है वहां के पेपर भी इस तरह लीक हो रहे हैं। पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने स

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 68 वां जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 68 वां जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया धोरीमन्ना।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत का 68 वां जन्मदिन धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप एवं प्रधान ताजाराम चौधरी की ओर से केक काटकर एवं कार्यकर्ताओं को मिठाई और गुड़ खिलाकर मुंह मीठा करवा कर गहलोत का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम के बाद धोरीमना के शिव मंदिर स्थित आलम गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दीर्घायु होने एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई lइस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने संबोधित करते हुए  कहां की हर कांग्रेस कार्यकर्ता को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरह  राजनीति में सादगी एवं ईमानदारी के साथ राजनीतिक जीवन में कार्य करना चाहिए। जिस प्रकार गहलोत ने एक साधारण परिवार में  पैदा होकर राजनीति में उच्च पद पर पहुंचे एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री बने और इस प्रकार मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने
नारायणसिह भैरूपुरा बाडमेर बाड़मेर शहर में शराब ठेकों पर रात खुलेआम 10:00 बजे के बाद शराब बिकती नजर आ रही है लेकिन पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सो रही है 29 अप्रैल को होने वाले विवाह समारोह में आने वाले मेहमानों को शराब ठेकों पर जमावड़ा जमा हुआ पड़ा है लेकिन पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की आंख नहीं खुल रही है पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई ना हो रही है पुलिस थाना सदर और कोतवाली के नजदीक ही शराब बिकती नजर आ रही हैं पुलिस की गाड़ियां शराब ठेकों के आगे होकर गुजरती ही नजर आ रही है लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई नाम तक ही नहीं अपना पल्ला झाड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है कागजों की खानापूर्ति के नाम पर छोटी बड़ी कार्रवाई कर पल्ला झाड़ देती हैं लेकिन आबकारी विभाग की नींद नहीं खुल रही है