सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएंःनकाते -जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएंःनकाते

-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

बाड़मेर, 24 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के कार्य आवश्यक रूप से तीस जून तक पूर्ण करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य फ्लैगशिप कार्यक्रमांे को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है। इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। इनको गंभीरता से लेते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाया जाए। उन्हांेने ग्रामीण विकास योजनाआंे की विभागवार एवं पंचायत समितिवार समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थियांे का बकाया भुगतान सुनिश्चित करवाने के लिए फोटो अपलोड एवं जीयो टेगिंग के कार्य को तीव्र गति से करवाया जाए। जिला कलक्टर ने एसएफसी एवं अन्य योजनाआंे मंे समय पर तकनीकी प्रस्ताव नहीं भिजवाने वाले विकास अधिकारियांे की वेतन वृद्वि स्थाई रूप से रोकने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकांे को समय पर भुगतान करवाने के साथ अधिकाधिक लोगांे को नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी पेंशनरांे का सत्यापन करवाने के साथ स्टाप पेंशन के मामले मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। ताकि पेंशनरांे को नियमित रूप से पंेशन मिल सके। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियांे को नियमित रूप फील्ड मंे जाकर विकास कार्याें का निरीक्षण करने के लिए कहा। उन्हांेने जलदाय विभाग के लोगांे को रूट चार्ट के अनुसार टैंकरांे से जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि संबंधित विभाग एवं विकास अधिकारी विकास कार्याें के तकनीकी प्रस्ताव समय पर भिजवाएं। ताकि समय पर वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा सके।  उन्हांेने आईईसी मद के बजट के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विकास अधिकारियांे को ग्राम संवाद एप्प डाउनलोड करने के साथ नियमित रूप से विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले मंे नियोजित श्रमिकांे एवं प्रगतिरत कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पंचायत समितिवार बकाया पेंशनरांे के प्रकरणांे की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि पेंशनरांे के सत्यापन का कार्य नियमित रूप से जारी रखा जाए। अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान एमपीएएलएडी के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने, स्वच्छ भारत मिशन के बेस लाइन सर्वे की सूची भिजवाने तथा न्याय आपके द्वार मंे विकास अधिकारियांे की ओर से मनरेगा श्रमिकांे के कार्य 50-50 आवेदनांे की प्राप्ति रसीद लेने संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, रामबाबू शर्मा, सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बालोतरा मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज

बाड़मेर, 24 मई। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बालोतरा के रीको औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण स्थित लघु उद्योग मण्डल परिसर में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से बाड़मेर जिले के उद्यमियों को ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा।

शाखा प्रबंधक एच.आर.नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल एवं रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा युवा उद्यमियों को राजस्थान सरकार की युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी देने के साथ ऋण पत्रावलियां तैयार करवाकर स्वीकार की जाएगी। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन

बाड़मेर, 24 मई। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्रशासनिक ब्लॉक का यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने उद्घाटन किया।

इस दौरान यूआईटी चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि यह बाड़मेर जिले का प्रथम अभियांत्रिकी महाविद्यालय होने के कारण समस्त सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने के साथ उनके केरियर सुधार के पुरजोर प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि जिले में रिफाइनरी आने से स्थानीय छात्रों को अधिक फायदा मिलेगा। उन्हांेने महाविद्यालय को यूआईटी एवं राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही महाविद्यालय प्रशासन की ओर से तेजी से किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप रांकावत ने बताया कि प्रथम सत्र से ही महाविद्यालय में गुणवŸाापूर्ण एवं इन्डस्ट्री ऑरियन्टेड शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि महाविद्यालय में गुरूवार से इंजीनियरिंग में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए हैल्प डेस्क प्रारम्भ की कर दी गई है। इंजीनियरिंग केरियर एवं प्रवेश के इच्छुक छात्र हेल्प डेस्क में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते है। हैल्प डेस्क पर आवेदन भरने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम के अंत मंे राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के रजिस्ट्रार कमल पंवार ने सबका आभार जताया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कृषि कनेक्शन नीति-2017 में संशोधन

-कृषि कनेक्शन नीति-2017 में संशोधन बाड़मेर, 07 जून। राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई कृषि कनेक्शन नीति-2017 के विभिन्न प्रावधानों में संशोधन किए हैं। इन संशोधनों से इस नीति में अधिक पारदर्शिता आएगी और कृषि कनेक्शन देना आसान होगा। नए संशोधन के अनुसार पारदर्शिता के प्रत्येक वर्ष अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उपखंडवार सभी 11 केवी फीडरों के वोल्टेज रेगुलेशन की सूचना डिस्कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। निकटतम ब्लॉक सप्लाई वाले 11 केवी फीडर से ही कनेक्शनः कृषि कनेक्शन आवेदक को उसके कुएं व बोरिंग से न्यूनतम दूरी वाले निकटतम ब्लॉक सप्लाई 11 के.वी. फीडर से ही जारी किये जावेंगे। लेकिन ऐसे स्थान जहां पर ब्लॉक सप्लाई फीडर दूरस्थ स्थित है व 24 घंटे सप्लाई वाला फीडर पास में स्थित है ऐसी स्थिति में न्यूनतम दूरी वाले 24 घंटे सप्लाई फीडर से कृषि कनेक्शन दिये जा सकेंगे जिसकी स्वीकृति अधीक्षण अभियन्ता पवस की ओर से यह सत्यापित किए जाने के पश्चात जारी की जावेगी कि सम्बन्धित कनेक्शन को तकनीकी एवं आर्थिक रूप से ब्लॉक सप्लाई फीडर से दिया जाना साध्य नहीं है। यदि न्यूनतम दूरी ...

नकल प्रकरणों पर कठोर कार्रवाई की मांग -नकल गतिविधियों से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़- पूर्व सांसद

नकल प्रकरणों पर कठोर कार्रवाई की मांग 0 1 BARMER NEWS -नकल गतिविधियों से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़- पूर्व सांसद बाडमेर 8 मई। एआईसीसी सचिव एवं पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में नकल गिरोहों के माध्यम से फैल रहे नकल कारोबार को बहुत चिंता का विषय बताते हुए राज्य व केन्द्र सरकार से इस संबंध शीघ्र जरूरी कदम उठाने की मांग की है। पूर्व सांसद ने कहा कि नकल गतिविधियों से होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेपर खरीदने की होड में छात्र पढ़ाई पर ध्यान देने की बजाय पेपर उपलब्ध कराने वाले तक पहुंचने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बीएसटीसी परीक्षा में भी यही हुआ है। उन्होने कहा कि इससे एक तो शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर गिरता है और नियमित अध्ययन करने वाले एवं अन्य छात्रों का मनोबल गिर रहा है। पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य स्तरीय व केन्द्र स्तरीय प्रतियोगी परिक्षाओं में सभी जगह यही है और सीबीएसई भी जहां बारहवीं कक्षा का अध्ययन होता है वहां के पेपर भी इस तरह लीक हो रहे हैं। पूर्व सांसद हरीश च...

जिला कलक्टर ने 2 जुलाई से प्रारंभ होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना की तैयारियो की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने 2 जुलाई से प्रारंभ होने वाली अन्नपूर्णा दूध योजना की तैयारियो की समीक्षा की।   जून 12, 2018     बाड़मेर     बाड़मेर, 12 जून। जिले के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयांे एवं मदरसांे मंे कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियांे को दो जुलाई से सप्ताह मंे तीन दिन अन्नपूर्णा दूध योजना मंे ताजा गर्म दूध उपलब्ध कराया जाना है। अन्नपूर्णा दूध योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए समुचित तैयारियां की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अन्नपूर्णा दूध योजना संबंधित बैठक के दौरान के यह बात कही। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शिक्षा विभाग आवश्यक तैयारियां समय पर पहले करें। ताकि योजना के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। साथ ही कौताही बरतने पर संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे दूध की आपूर्ति के लिए सरस डेयरी से अनुबंध कर गुणवत्तायुक्त दूध की उपलब्धता के ल...